सोमवार, 23 जून 2014

काले तील और ताजे मक्खन


1) काले तील और ताजे मक्खन को समान मात्रा में
मिलाकर खाने से बवासीर नष्ट होता है I
2) देसी गाय के दही में सैंधव नमक
मिलाकर सेवन करने से अजीर्ण में आराम मिलता है I
3) देसी गाय का दूध पीने से
शरीर में होनेवाली खुन
की कमी दूर होती है I
4) ग्यारह दिन पीपल
वटी देसी गाय के दूध के साथ सेवन करने
से तुटी हुई हड्डी जुड
जाएगी I
5) प्रतिदीन देसी गाय का गोमूत्र सेवन
करने से दमा में आराम मिलता है I
6) नींबू के रस में पके हुए केले को मसलकर
खुजली वाले स्थान पर लगायें I
7) मोटापा कम करने के लिए तुलसी के
पत्तों को शहद में मिलाकर पीने से लाभ होता है I
8) ह्रदयघात के समय ठंडी जीचें
कभी न दें I
9) अश्वगंधा व बहेडा के चूर्ण को गुड़ में मिलाकर चाटें निम्न
रक्तचाप में आराम मिलेगा I
10) छोटी पीपली का चूर्ण
शहद के साथ चाटने पर बवासीर में आराम मिलता है

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें